खास खबर
									
										महाराणा प्रताप जयंती पर राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने दी उन्हें श्रद्धांजलि, स्वाधीनता संघर्ष के आदर्शों से प्रेरणा लेने का  किया आह्वान
									
									
										
										सिरोही, 1 जून। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) को राष्ट्रवाद का महानायक बताते हुए कहा है कि वह स्वाधीनता संघर्ष के ऐसे महान योद्धा थे जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया था। राज-पाट का वैभव त्याग उन्होंने अरावली की घाटियों और दुर्गम वनों में रहना स्वीकार किया था।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने महाराणा प्रताप जयंती (2 जून) (Maharana...